उर्वरक खरीद के समय ही किसानों को सब्सिडी Subsidy का लाभ दिया जाए
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
ठेके पर खेती Contract farming व बटाईदार किसानों sharecropper farmers को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए। किसानों को सब्सिडी Subsidy का लाभ खरीद के समय ही दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में केंद्रीय उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा DV Sadanand Gowda व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar के साथ किसानों की हुई बैठक के दौरान यह मांग की। बैठक में वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के अलावा पंजाब, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों नेताओं की उपस्थिति में उर्वरक की सब्सिडी व उपयोग पर चर्चा की गई।
इस दौरान चौ.राकेश टिकैत ने खाते में सीधे पैसे भेजे जाने का विरोध करते हुए कहा कि किसान के पास हर समय इतना पैसा नहीं होता कि किसान पहले पूरे दाम पर उर्वरक खरीद सके। उन्होंने मांग की कि किसानों को सब्सिडी का लाभ उर्वरक खरीद के समय ही दिया जाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online धान के समर्थन मूल्य पर 5 साल में सबसे कम वृद्धि, किसानों के साथ धोखा