मंदिर निर्माण से रामराज्य की कल्पना करते हुए हार्दिक पटेल ने किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा, गांवों के विकास की उम्मीद जताई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने 21 हजार रुपए दान किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के माध्यम से गुजरात सहित पूरे देश में रामराज्य की स्थापना होगी। उन्होंने इस बाबत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखा है।
हार्दिक पटेल ने कहा है कि 5 अगस्त 2020 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का श्री गणेश हुआ है। संसार के करोड़ों हिन्दू भूमिपूजन की इस ऐतिहासिक क्षण का चिरकाल से प्रतीक्षा कर रहे थे। मैं और मेरा परिवार भी प्रभु श्री राम में अपार श्रद्धा रखते हैं।
तुलसीदास जी ने सत्य ही लिखा है, बिनु सेवा जो द्रवै दीन पर राम सरिस कोउ नाहीं।
मैं कट्टर नहीं हूं: हार्दिक पटेल
इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्रस्ट को एक और पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं धर्म के प्रति निष्ठा रखता हूं, लेकिन मैं कट्टर नहीं हूं। उन्होंने 21 हजार रुपए दान करने का उल्लेख करते हुए उम्मीद जताई है- “मुझे उम्मीद है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के माध्यम से गुजरात सहित पूरे देश में रामराज्य की स्थापना होगी। रामराज्य का अर्थ है किसानों की समृद्धि, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों को मां सरस्वती की मुफ्त और अच्छी शिक्षा, गांवों का विकास और देश की आर्थिक वृद्धि। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी भारतीय खुश, समृद्ध और स्वस्थ रहें। ”