बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में ज़रूरतमंदों का सहयोग और सरकार से सवाल के लिए ‘युवा हल्ला बोल‘ ने टीम भेजी
Flood tragedy in Bihar, 4 crore people affected
यूपी80 न्यूज, पटना/नई दिल्ली
“बिहार Bihar इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ़ बाढ़ की त्रासदी, तो दूसरी तरफ़ वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप। एक तरफ वायरस का संक्रमण बढ़ रहा तो दूसरी तरह नदियों का जलस्तर बढ़ रहा। आज इन दोनों संकट से जूझता बिहार मदद के लिए हर तरफ देख रहा है। राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशें नाकाफ़ी साबित हो रही हैं। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर बिहारवासियों को इस संकट से उबारने में मदद करना पड़ेगा। “ यह कहना है “युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol” के पदाधिकारियों का।
युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार बाढ़ और कोरोना से निपटने के लिए SOP बनाकर काम कर रही है। लेकिन दिनों दिन स्थिति के बदतर होने की वजह से SOP के उचित क्रियान्वयन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान विरोधी 3 अध्यादेश: खेती-किसानी की बुनियादी व्यवस्था बदलने की साजिश
10 जिलों में बाढ़ की त्रासदी:
उत्तरी बिहार के लगभग 10 जिले सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार झेल रहे हैं। अनुमान है कि इस आपदा ने उत्तरी बिहार में 04 करोड़ की आबादी को अपने चपेट में ले लिया है। आजीविका और स्वास्थ्य संकट की विकट त्रासदी को देखते हुए “युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol” ने प्रभावित इलाकों में एक टीम भेजा है। “सहयोग भी, सवाल भी” नाम से शुरू किया गया यह विशेष अभियान प्रभावित लोगों के दर्द और पीड़ा को समझेगा और राज्य सरकार के प्रयासों को प्रभावित लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही कमियों को उजागर करके सरकार से सवाल और प्रशाशन को जवाबदेह भी बनाएगा।
सामाजिक संगठन व प्रबुद्ध लोग आगे आएं:
“युवा हल्ला बोल” ने इस अभियान में समाज के अन्य लोगों, मीडिया, और स्वयंसेवी संगठनों को शामिल होने की अपील किया है। आइए हम सब मिलकर अपने बिहार को इस दोहरे संकट से निकालें।