हम कांग्रेस के सिपाही न डरे हैं, न डरेंगे। तुम्हारे दमन का डट कर मुकाबला करेंगे: अजय कुमार लल्लू
Congress state spokesperson Dr. Anoop Patel arrested, Congress condemned
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी विधानसभा UP Legislative Assembly के सामने बीते 17 जुलाई को अमेठी की दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल Dr. Anoop Patel को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस घटना से पूरे देश में मीडिया व विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार आ गई थी। लेकिन अब इस घटना के लिए विपक्ष को कसूरवार ठहराया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अनूप पटेल पर उकसाने का आरोप लगाया है।
उधर, कांग्रेस Congress शुरू से ही इस मामले में अपने प्रवक्ता के साथ खड़ी है और योगी सरकार पर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों को परेशान करने का आरोप लगा रही है। गिरफ्तारी से एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने कहा था कि योगी सरकार हर आवाज उठाने वाले की आवाज दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमें लाद रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यत्र्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online अपनी कमियां छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल को फंसा रही है पुलिस: कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है। अमेठी की दो महिलाएं दबंगों और पुलिस की रवैए से इतना परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा। यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार Yogi Govt अपनी नाकामियां छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं पर फर्जी मुकदमे लाद रही है। हमारे प्रवक्ता अनूप पटेल Anoop Patel को ऐसे ही फर्जी मामले में एफआईआर में नाम लिख कर प्रताड़ित किया जा रहा है। हम कांग्रेस के सिपाही न डरे हैं, न डरेंगे। तुम्हारे दमन का डट कर मुकाबला करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवक्ता अनूप पटेल Anoop Patel को प्रताड़ित करने के लिए उनके घर और होने वाली ससुराल पर छापा मार के उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न पर उतारू है।
पढ़ते रहिए www.up80.online NEET कोटे में ओबीसी छात्रों को मिले आरक्षण, सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र