पूर्व सीएम मांझी ने कहा-नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, वह संवेदनशील भी हैं।
यूपी80 न्यूज, पटना
लॉकडाउन के बावजूद विधानसभा चुनाव करीब देखकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए में भागीदार होने के बावजूद जहां पासवान परिवार बीच-बीच में नीतीश कुमार पर आक्रामक हो जाता है तो वहीं विपक्ष में होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नीतीश प्रेम उमड़ने लगता है। जीतन राम मांझी ने एक बार फिर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं। वह संवेदनशील भी हैं, हालांकि जमीन पर उनके निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन को लेकर साफ-साफ अल्टीमेटम दे दिया है। मांझी ने कहा कि यदि 25 जून तक महागठबंधन में कोई समन्वय समिति नहीं बनती है तो वह कोई भी निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन के सबसे मजबूत जनादेश की ओर !
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने मीडियावालों से बात करते हुए कहा कि पहले राजद समेत महागठबंधन के अन्य बड़े दलों को 30 दिसंबर तक महासमन्वय समिति के गठन की मांग की थी, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन लागू होने की वजह से उन्होंने इस पर जोर नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब 25 जून की डेड लाइन दी गई है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है। यह चेहरा समन्वय समिति तय करेगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 25 जून के बाद जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग भी हो सकते हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा तवज्जो न मिलने से पूर्व सीएम मांझी खफा हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार के इन दलित नेताओं से नसीहत लें यूपी के ओबीसी नेता,,
फिलहाल महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, हम (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पहले एनडीए में भागीदार होने के बावजूद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा था, “वह भाजपा द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णय से संतुष्ट हैं। भाजपा चाहे नीतीश कुमार के नाम पर सहमत हो या अपना मन बदल ले, हम फैसले के साथ रहेंगे।“ सांसद चिराग पासवान एवं उनके परिवार के सदस्य आए दिन नीतीश कुमार के कामकाज पर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बीजेपी के बाद अब लोजपा हुई नीतीश कुमार पर हमलावर
पढ़ते रहिए www.up80.online आर्थिक संकट में हैं देश को 40 फीसदी मक्का देने वाले बिहार के किसान