पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने दी चेतावनी, पीड़ितों को जल्द मिले न्याय, अन्यथा होगा आंदोलन
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
बीहड़ में रॉबिनहुड के तौर पर प्रसिद्ध दस्यु ददुआ का पूरा परिवार आज गोविंदपुर-परसठ गांव के पीड़ितों से मिलने प्रतापगढ़ पहुंचा है। ददुआ का छोटा भाई एवं पूर्व सांसद बालकुमार, ददुआ का बेटा एवं पूर्व विधायक वीर सिंह, बालकुमार का बेटा एवं पट्टी से पूर्व विधायक रामसिंह पटेल ने पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। इस मौके पर बालकुमार पटेल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू होगा।
सामंतों की धरती कही जाने वाली प्रतापगढ़ में ददुआ के पूरा परिवार के इकट्ठा होने से लॉकडाउन के बावजूद प्रतापगढ़ एवं आसपास के जिलों का राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
क्या है मामला:
दो दिन पहले दबंगों ने यहां पिछड़ी जाति के किसानों पर कहर बरपाया था। महिलाओं एवं बुजुर्गों को भी बुरी तरह से मारा-पीटा गया और उनके घर एवं एवं उनके जानवर तक जला दिए गए। इस घटना की सबसे चिंता की बात यह है कि पुलिस ने मात्र एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष के 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कई लोग बुरी तरह से घायल हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के सामने दबंगों ने उनके घर जला दिए। इस मामले में पहले एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन चौतरफा दबाव की वजह से रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया। इनमें से कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके 6 महीने से भी छोटे दूध पीते बच्चे हैं, जो घर पर थें।