बिहार व मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों को देसी पद्धति से सैनेटाइजर बनाने का ढंग बता रहे हैं ‘पीपल, नीम, तुलसी अभियान’ के संस्थापक डॉ.धर्मेंद्र कुमार
यूपी80 न्यूज, पटना
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए पर्यावारण के सिपाही डॉ.धर्मेंद्र कुमार का प्रयास सराहनीय है। डॉ.धर्मेंद्र कुमार न केवल देसी पद्धति से तैयार सैनेटाइजर लोगों को बांट रहे हैं, बल्कि लोगों को घर पर ही खुद सैनेटाइजर तैयार करने का नुस्खा भी दे रहे हैं। डॉ.कुमार और उनके सहयोगी अब तक बिहार एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में देसी सैनेटाइजर बनाकर वितरण कर चुके हैं।
गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा सम्मानित पीपल, नीम, तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ.धर्मेंद्र कुमार पटना के कई इलाकों में लोगों को देसी सैनेटाइजर बांट रहे हैं। इसके अलावा वह समस्तीपुर, मधुबनी, बक्सर, अरवल सहित मध्य प्रदेश के भोपाल, बेतवा जैसे इलाकों में भी लोग खुद सैनेटाइजर बनाने का तरीका बता रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल
डॉ.धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि प्राचीन काल से ही नीम हमारी सेहत का साथी था। करोना के कड़वाहट में नीम अपनी कड़वाहट से मुक्ति दिलाने हेतु तैयार है। संक्रमण को दुर भागने हेतु नीम से दोस्ती कीजिए।
100 ग्राम नीम की पत्ती और 20 ग्राम तुलसी की पत्ती को एक लीटर पानी में मिलाकर गर्म कीजिए। जब पानी 250 मिली रह जाए तो उसे आग से उतार दीजिए। इसमें 100 ग्राम फिटकिरी और 50 ग्राम कपूर को पीस कर मिला दीजिए। आपका देसी सैनेटाइजर तैयार हो गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online घायल पिता को साइकिल पर लेकर 1200 किमी की यात्रा की 13 वर्षीय ज्योति
पढ़ते रहिए www.up80.online आर्थिक संकट में हैं देश को 40 फीसदी मक्का देने वाले बिहार के किसान