यूपी के 75 जिलों को 19 रेड जोन, 36 ऑरेंज जोन व 20 ग्रीन जोन में बांटा गया
नई दिल्ली
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 733 जिलों को तीन भागों में बांटा है। कोरोना के हॉटस्पॉट (सर्वाधिक संवेदनशील) वाले इलाकों को रेड जोन, पिछले 21 दिनों से कोई केस न आने वाले इलाके को ग्रीन जोन में रखा जाएगा। माना जा रहा है कि 3 मई के बाद ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में लोगों को लॉकडाउन से कुछ राहत दी जा सकती है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को रेड जोन, 36 जिलों को ऑरेंज जोन एवं 20 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा है।
राज्य – रेड जोन – ऑरेंज जोन – ग्रीन जोन – कुल
उत्तर प्रदेश – 19-36-20- 75
बिहार – 5-20-13 – 38
दिल्ली-11-0-0-11
झारखंड-1-9-14-24
कुल – 130-284-319-733
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों की घर वापसी के लिए दिशा-निर्देश जारी, कराना होगा पंजीकरण
उत्तर प्रदेश के रेड जोन वाले जिले:
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली
ऑरेंज जोन:
गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदाऊं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर,एटा, कासंगज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मीरजापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी
ग्रीन जोन:
बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फरूर्खाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी