सांसद बोले—भेदभाव की राजनीति से खेल भावना को चोट
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
नाम है “सांसद खेल प्रतियोगिता”। लेकिन यदि इस प्रतियोगिता में स्थानीय सांसद को ही न बुलाया जाए तो संबंधित सांसद का आक्रोशित होना लाजमी है। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में उन्हें जानबूझकर नहीं बुलाया गया। उन्होंने इसे जनता के जनादेश का अपमान बताया है।
सांसद राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि को नजरअंदाज करना जनता की आवाज को दबाने जैसा है।
उनका कहना है कि “यह केवल मेरा नहीं, सलेमपुर की उस जनता का अपमान है जिसने भारी मतों से मुझे संसद भेजा। राजनीतिक द्वेष के कारण जनता के कार्यक्रमों को पार्टी कार्यक्रम बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। खेल भावना जोड़ने का संदेश देती है, मगर भाजपा सरकार इसे भी भेदभाव का जरिया बना रही है।”
राजभर ने आगे कहा कि सलेमपुर की जनता आत्मसम्मानी है और वह समय आने पर अपने अपमान का जवाब जरूर देगी। मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।
















