गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध भूमि पर पीपीपी मोड में विकसित होंगे गो पर्यटन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि अभियान चलाकर 15 दिसम्बर तक खेतों से पराली उठाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि भूसा व साइलेज टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न करायी जाए और जहां से भी टेंडर की दरों में भिन्नता की शिकायत प्राप्त हो, वहां जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोआश्रय स्थलों को भरण पोषण मद में एक माह की अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराई जाए। गोवंश के पालन पोषण में कोई कमी न होने पाए और गोशालाओं में चारा, भूसा, पानी, औषधियों एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने किसानों एवं पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने पर बल दिया है।
धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित बड़े गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध भूमि को पीपीपी मोड गो पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। गो आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। पशुचिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करें। हाईवे आदि मुख्य स्थानों पर गौ वंश को रेडियम बेल्ट पहनाई जाए। श्री सिंह ने कहा कि निराश्रित गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री सिंह ने दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुग्ध समितियों की संख्या को बढ़ाया जाए। समिति के सदस्यों को कम से कम दो पशु पालने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। किसानों और पशुपालकों को प्रशिक्षित किया जाए। प्रत्येक गांव में समिति बनाने के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें।
बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने अधिकारियों को पराली संग्रहण अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करने, साइलेज निर्माताओं से टेंडर के संबंध में वार्ता करके टेंडर के मानक दिशा निर्देश तैयार किये जाने, पराली का उपयोग गौशाला में बिछावन के रूप में तथा कुट्टी बनाकर चारे के रूप में किये जाने, हरा चारा क्रय किये जाने, नैपियर प्लाटेंसन पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं गोशालाओं में पराग पशु आहार की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: यूपी में 4 नवंबर से शुरू होगा एसआईआर, घर-घर जाएंगे बीएलओ
पढ़ते रहिए कैसे पहुंचे चित्रकूट, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट












