यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
छात्र और शिक्षकों के हितों को लेकर आवाज उठाने वाले अमरेंद्र बाहुबली पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है। अमरेंद्र के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जिला बलरामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2)के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि गत दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेखुड्या में दो अलग अलग जाति के परिवार के मध्य भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही गयी थी। आरोप है कि अमरेन्द्र बाहुबली द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल टिप्पणियाँ करते हुए उपरोक्त लड़ाई को दो जातियों के बीच संघर्ष पैदा करने की कोशिश की गईं है। अमरेंद्र के सोशल मीडिया पोस्ट में जातियों का उल्लेख किया गया है तथा कुर्मी एकता मंच के संचालक द्वारा भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जातीय संघर्ष पैदा करने सम्बन्धी पोस्ट किया है। इसी बात को लेकर अमरेंद्र बाहुबली और कुर्मी एकता मंच के संचालक पता अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त घटना के संबंध में अमरेंद्र बाहुबली ने बताया कि घटना से संबंधित वायरल वीडियो में ऊंची जाति की एक युवती के द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी जा रही थी, जिस पर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी निंदा की थी। किसी भी व्यक्ति को जाति सूचक गालियां देना ठीक नहीं है, चाहे वह किसी भी जाति का क्यों न हो। हमने इसी बात का विरोध किया था।












