तुर्टीपार पुल का है मामला
यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड क्षेत्र में सोमवार को तुर्तीपार रेलवे पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक सरयू नदी में कूद गया। नदी किनारे मछली पकड़ रहे मल्लाहों की नजर जब युवक पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

युवक को बाहर निकालने के बाद मल्लाहों ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी सीयर भिजवाया।
जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश जायसवाल ने बताया कि युवक की पहचान राजेन्द्र यादव (पुत्र राम सिंगार यादव), निवासी हदीपुर मुंडियारी, थाना मनियर (बलिया) के रूप में हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है, हालांकि नशे की हालत में होने के कारण वह कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा था।
स्थानीय लोगों ने मल्लाहों की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ से एक अनमोल जान बच गई।












