सोनाडीह निवासी जवान के बड़े भाई भी सीआरपीएफ में हैं तैनात
यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड क्षेत्र के सोनाडीह गांव निवासी सेना के जवान अनूप यादव (28 वर्ष) पुत्र हृदय नारायण यादव उर्फ मुन्ना यादव की सिलीगुड़ी में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वे इन दिनों सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अनूप यादव अपने पीछे पांच वर्षीय पुत्र आरव और पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई पंकज यादव सीआरपीएफ में रायपुर (छत्तीसगढ़) में तैनात हैं। जवान की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है।
सोनाडीह निवासी सोनू यादव ने बताया कि अनूप यादव अपने मिलनसार और विनम्र स्वभाव के कारण सबके प्रिय थे। किसी ने नहीं सोचा था कि गांव से जाने के बाद अब वे दोबारा लौटकर नहीं आएंगे।
परिवार के सदस्य इस घटना की जानकारी के बाद सिलीगुड़ी रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी से गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ सोनाडीह स्थित पैतृक घाट पर किया जाएगा।