लोगों ने कहा –ईश्वर का चमत्कार, वन विभाग ने कहा- सामान्य बात
अनूप सिंह वर्मा, बाराबंकी
बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के शहर देवा कस्बे में गुरुवार को अचानक एक पेड़ से बारिश होने लगी। इसे देखकर पेड़ के पास भीड़ एकत्रित हो गई। पेड़ से अचानक बारिश होता देख कुछ लोगों ने इसे कुदरत का चमत्कार बताने लगे।
देवा मेला ऑडिटोरियम के पीछे मजार जाने वाले वीआईपी रोड पर यह पेड़ लगा है और पेड़ से बरसात होने पर आसपास के गांव से लोग इकट्ठा हो गए। एकत्रित लोगों का दावा है कि यह ईश्वर का चमत्कार है क्योंकि तेज धूप में एक ही पेड़ से बारिश होना चमत्कार है तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं।
इस संबंध में वन विभाग के देवा रेंजर मयंक सिंह बताते हैं कि पेड़ से बरसात होने की सूचना मिलने पर मौके पर टीम ने जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है वाटर लेवल काफी ऊपर है ऐसे में ऐसी घटना सामान्य बात है पेड़ से बरसात होना कोई चमत्कार नहीं है यह लोगों का अंधविश्वास है। फिलहाल यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है, लोग इस पेड़ को देखने आ रहे हैं। लोग इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं।