मंत्री आशीष पटेल ने हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का दिया निर्देश
यूपी 80 न्यूज़, फतेहपुर/ लखनऊ
फतेहपुर जनपद के धाता क्षेत्र के अजरौली गांव में घरों के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर नशे के लती युवक ने मंगलवार रात धारदार हथियार हमला किया। हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बाकी दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा है।
गांव निवासी केशपाल पटेल(70), सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी वीरभान सिंह पटेल (75), रामलखन सिंह पटेल (60) के घर आसपास बने हैं। बताया जा रहा कि सभी अपने-अपने घरों के बाहर सो रहे थे। गांव का रहने वाला श्याम पांडेय कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। अचानक सोते समय तीनों पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना से चीख पुकार मच गई।
सिर में गंभीर चोट लगने से केशपाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना की मंत्री आशीष पटेल ने निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।