बर्खास्तगी के साथ वसूली का आदेश
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्ती दिखाते हुए बलिया जल निगम (नगरीय) में तैनात प्रभारी अधिशासी अभियंता अंकुर श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन पर बिना शासन की अनुमति सात फर्मों को 50 लाख रुपये की निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप था।
गौरतलब है कि शिकायतों के आधार पर श्रीवास्तव को 21 अगस्त को निलंबित किया गया था। जांच में वित्तीय अनियमितताएं साबित होने पर सरकार ने न केवल उन्हें बर्खास्त किया, बल्कि 33 लाख 45 हजार 256 रुपये की वसूली के भी निर्देश जारी किए।
शासन का कहना है कि अभियंता ने कार्यकाल के दौरान वित्तीय नियमों की गंभीर अवहेलना की, जिससे विभागीय छवि धूमिल हुई। सरकार ने संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में आगे भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।