युवाओं की आत्मनिर्भरता से ही पूरा होगा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प- राजभर
यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
ग्रेटर नोएडा में आयोजित रोजगार मिशन इन्डस्ट्री कनेक्टर 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 25 हजार युवाओं को विदेशों में तथा 3 लाख युवाओं को देश के भीतर रोजगार से आच्छादित करना है।
श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक हैं। युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित कर ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है।
ब्रिक्स चौम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हरवंश चावला ने कहा कि रूस को इस वर्ष भारत से एक लाख कुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में श्रमशक्ति की मांग है और उत्तर प्रदेश इस पूर्ति में सक्षम है। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुन्दरम ने बताया कि सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है।