जगह-जगह लहराया तिरंगा
यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को बेल्थरा रोड पूरी तरह देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। सुबह होते ही गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक तिरंगे की लहराती छटा फैल गई। नन्हे-मुन्ने बच्चे हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे अपने-अपने स्कूलों की ओर जाते दिखे, मानो पूरा नगर एक साथ आज़ादी का उत्सव मना रहा हो।

नगर के विभिन्न स्थलों और संस्थानों में ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से आयोजित हुए। ग्राम न्यायालय में न्यायाधीश उर्फी आज़मी, उभांव थाना पर एसएचओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सीयर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राजू भारती, सीयर ब्लॉक पर प्रमुख आलोक कुमार सिंह, नवजीवन इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसी जॉन, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में उभांव एसएचओ संग प्रबंधक सतीश दूबे, डीएवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक अनूप हेमकर, जीएमएएम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मोहम्मद मोबीन, सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रबंधक डॉ. जे. आर. मिश्रा, यूनाइटेड क्लब में पूर्व विधायक धन्नजय कन्नौजिया संग दुर्गा प्रसाद मधु एवं प्रशांत कुमार मंटू, परशुराम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य जयप्रकाश गिरि और पन्ना लाल कटरा में डॉ. शेषमणि व बीबीडी स्मार्ट बाजार में समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण, सीएचसी सीयर में अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, डीएन सूर्या अस्पताल में डॉ ए एस पांडेय, अपेक्स अस्पताल में एसएचओ उभांव व आलिया अस्पताल में डॉ तनवीर अहमद ने ध्वजारोहण किया। यंग क्लब में भी तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया।

कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। जीएमएएम इंटर कॉलेज में जीशान अहमद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी का संदेश पढ़ा, जिसमें आज़ादी के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया गया।

पूरा दिन नगर में आज़ादी, एकता और गर्व का माहौल छाया रहा।

