यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तीन दिवसीय निशुल्क बस यात्रा योजना का बेल्थरा रोड क्षेत्र में महिलाओं ने भरपूर लाभ उठाया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के अनुसार, इन तीन दिनों में करीब 40 हजार यात्रियों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया, जिनमें लगभग 30 हजार महिलाएं और 10 हजार उनके सहवर्ती शामिल रहे।
योजना के तहत बेल्थरा रोड डिपो से प्रतिदिन 30 से 35 बसों का संचालन किया गया, जो आसपास के विभिन्न रूटों पर महिलाओं और उनके साथ आने वाले परिजनों को निःशुल्क सेवा प्रदान करती रहीं। यात्रियों ने इस पहल को सुरक्षित, सुविधाजनक और त्योहार की खुशियों को बढ़ाने वाला कदम बताया।
रोडवेज कर्मचारियों के मुताबिक, इस अवधि में यात्री संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही। इसके बावजूद बेहतर प्रबंधन के चलते बस संचालन पूरी तरह सुचारू रहा। योजना की सफलता ने इलाके में इसकी खूब सराहना और चर्चा कराई।