अभिव्यक्ति हुई राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना
यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
बेल्थरा रोड में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नगर में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देने के लिए तिरंगा यात्राओं का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा 500 मीटर लंबा विशाल तिरंगा लेकर भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इसी दिन सीएचसी सीयर में अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और गर्व का इज़हार किया।
इसके पूर्व बुधवार को उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड देवेंद्र पांडेय और क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भी तिरंगा यात्रा आयोजित की गई थी। इस यात्रा में एसएचओ उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीयर पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए।
सभी यात्राओं में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीत गाए और जयघोष किए। इन आयोजनों ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के माहौल को जीवंत किया, बल्कि नगरवासियों में राष्ट्रीय एकता और गर्व की भावना को और मजबूत किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वालों में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक गोरख पासवान, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण, कां. मनीष जायसवाल, अजीत गुप्ता आदि प्रमुख रहे।