पूर्वोत्तर रेलवे की पहल, 105 फेरों में चलेगी विशेष गाड़ी
यूपी 80 न्यूज़, वाराणसी
बलिया। यात्रियों की बढ़ती सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 8 अगस्त से 20 नवंबर 2025 तक आनंद विहार से और 9 अगस्त से 21 नवंबर 2025 तक पटना से कुल 105 फेरों में चलाई जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04090 (आनंद विहार टर्मिनस-पटना विशेष) आनंद विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी और रास्ते में कानपुर सेंट्रल (21:35), प्रयागराज जंक्शन (00:25), वाराणसी (03:20), गाजीपुर सिटी (05:00), बलिया (06:00), सहतवार (06:22), सुरेमनपुर (06:50), छपरा (08:15) होते हुए सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी यात्रा (ट्रेन संख्या 04089 पटना-आनंद विहार टर्मिनस विशेष)
पटना से यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 6:20 बजे रवाना होगी और पाटलिपुत्र (18:55), छपरा (21:10), सुरेमनपुर (21:50), सहतवार (22:13), बलिया (22:40), गाजीपुर सिटी (23:40), वाराणसी (01:55), प्रयागराज जंक्शन (04:45), कानपुर सेंट्रल (07:55) होते हुए दोपहर 2:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
कोच संरचना:
इस विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें:
01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी
01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी
02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी
12 शयनयान (स्लीपर) कोच
04 सामान्य श्रेणी के कोच
02 एस.एल.आर. कोच शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि रेलवे की यह पहल पूर्वांचल विशेष रूप से त्योहारों और भीड़भाड़ के मौसम में
उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।