थाना अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरारोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड में निजी बस चालकों द्वारा विरोध व गाली-गलौज से नाराज रोडवेज कर्मी धरने पर बैठ गए। चूंकि परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को बेल्थरारोड डिपो पर रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी बसों में यात्री चढ़ाने और प्राइवेट बसों को बस स्टेशन के सामने से हटाने हेतु लगाई गई थी। इसी दौरान निजी बस चालकों द्वारा विरोध व गाली-गलौज की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे तनाव बढ़ गया।

स्थिति से क्षुब्ध होकर संगठन कर्मियों ने सुबह 9:30 बजे डिपो गेट पर धरना शुरू कर दिया और प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की। उनकी मांग थी कि जब तक निजी बसों को हटाने का स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलेगा, वे बस संचालन नहीं शुरू करेंगे।
मौके पर पहुंचे सीयर पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने पुलिस ड्यूटी लगाए जाने और आगे से प्राइवेट बसों को स्टेशन के सामने न लगने देने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद सुबह 11 बजे कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया और बस संचालन बहाल कर दिया।
इस सम्बन्ध में एआरएम राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में भी इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है, परन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।