केके वर्मा, लखनऊ
यूपी में सिंचाई विभाग में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगने वाला है। यूपी सरकार सिंचाई विभाग के जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर जैसे कई पदों को खत्म करने जा रही है। इन पदों को समाप्त करने के लिए शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त विभाग की सहमति मिलते ही सिंचाई विभाग इन पदों को समाप्त कर देगा।
शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि वेतन समिति की ओर से मुख्य सचिव को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंचाई विभाग में जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर, पेंटर आदि पद जो रिक्त हैं, उन्हें समाप्त घोषित किया जाए। जो कार्यरत हैं उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पद समाप्त किए जाएं। टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर आदि पदों को भी मृत संवर्ग घोषित किया जाना है। सिंचाई विभाग में राजस्व संवर्ग में उप राजस्व अधिकारी और जिलेदार के रिक्त पद समाप्त करने को कहा है। नलकूप चालक और सींचपाल पदों पर कहा कि इस संवर्ग को मृत संवर्ग घोषित किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र भेजकर कहा है कि वित्त विभाग की सहमति से आदेश जारी कर दिया जाए। इसके बाद से मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कर्मचारियों का आंदोलन प्रारंभ हो गया है। चार जून को मेरठ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन होगा। 20 जून को लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। सिंचाई विभाग की डिस्पेंसरी चिकित्सा विभाग में और प्राइमरी स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर करने को कहा गया है। चिकित्सा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर में दिक्कत हो तो वहां के पदों को मृत संवर्ग घोषित किया जाए। संयुक्त मोर्चा सिंचाई विभाग जिलामंत्री विकास कुमार त्यागी ने बताया कि शासन की ओर से आदेश जारी कर सिंचाई विभाग के कई पदों को समाप्त किया जा रहा है। इसे लेकर सिंचाई विभाग संयुक्त मोर्चा का गठन हुआ है।

