नीतीश सरकार अब तक 1.03 लाख बिहारी भाईयों के खाते में भेज चुकी है 1000-1000 रुपए धनराशि
पटना, 7 अप्रैल
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग अपने मूल निवास से दूर अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं। ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे हुए बिहार के लोगों को राहत देने के लिए एक सराहनीय कार्य किया है।
यदि आप बिहार के निवासी हैं और लॉकडाउन की वजह से किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं तो आपको बिहार सरकार 1000 रुपए की सहायता राशि देगी। बिहार सरकार अब तक अन्य राज्यों में फंसे 1.03 लाख बिहार के लोगों के खाते में 1000-1000 रुपए भेज चुकी है। अब तक कुल 2.84 लाख आवेदन आ चुके हैं। जांच के बाद बाकी खातों में भी सहायता राशि शीघ्र ही भेजी जाएगी। नीतीश सरकार का यह कदम अन्य राज्यों के लिए एक नजीर है।
ऐसे करें आवेदन:
Aapda.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर “बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऐप” डाउनलोड करें
आवश्यक कागजात:
लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति।
लाभार्थी के नाम से बैंक खाता, जो बिहार राज्य में स्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो।
लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जाएगा।
एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मोबाइल ऐप पर करना होगा।
इससे संबंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जाएगा।
यह भी पढ़िए: दिल्ली में इन 10 स्थानों पर बिहार सरकार करा रही है मुफ्त भोजन
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल