अब 15 सालों तक हर महीने 12500 रुपए जमा करने पर 3944599 रुपए मिलेंगे
नई दिल्ली, 3 अप्रैल
केंद्र सरकार ने आपके बुढ़ापे की लाठी कही जाने वाली भविष्य निधि (पीपीएफ) और आपकी लाडली के सुनहरे भविष्य के लिए सुकन्या स्कीम के तहत जमा होने वाली धनराशि के ब्याज दर में भारी कटौती कर दी है। अब भविष्य निधि के तहत धनराशि जमा करने पर 7.9 परसेंट की अपेक्षा 7.1 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह सुकन्या स्कीम के तहत जमा होने वाली धनराशि पर 8.4 परसेंट की बजाय 7.6 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा।
केंद्र सरकार ने यह फैसला उस समय लिया है, जब देश में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है और कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाऊन लागू है। हालांकि यह ब्याज दर वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले तिमाही के लिए लागू किया गया है।
स्कीम – पूर्व ब्याज दर (%) – नया ब्याज दर (%)
बचत – 4 – 4 परसेंट
सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम- 8.6- 7.4
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- 7.9 – 6.8
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम- 7.9 – 7.1
किसान विकास पत्र – 7.6 – 6.9
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम- 8.4 – 7.6
ऐसे समझें:
यदि आप 15 साल तक प्रतिमाह 12500 रुपए जमा करते हैं तो 7.9 परसेंट की दर से पीपीएफ में 4214190 रुपए जमा हो जाता था। अर्थात 164190 रुपए ब्याज मिलता था। लेकिन नए ब्याज दर 7.1 परसेंट की दर से 15 वर्षों में यह धनराशि 3944599 रुपए ही हो पाएगा। अर्थात 1694599 रुपए ब्याज मिलेगा।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अनूप पटेल ने केंद्र सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। अनूप पटेल भविष्य निधि को आम जनता की बुढ़ापे की लाठी बताते हुए कहते हैं कि केंद्र सरकार के इस कदम से आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए: निजी हाथों में जाएगी आम भारतीयों के बढ़ापे की लाठी LIC
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व