यूपी 80 न्यूज़, वाराणसी
महाकुम्भ के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों – गोरखपुर, गोमतीनगर, दोहरीघाट, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी,मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, काठगोदाम, कासगंज, छपरा तथा थावे से कुम्भ मेला विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है।
स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए बिना शिड्यूल की हुई गाड़ियों का संचलन कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज मेला क्षेत्र तक सुविधा प्रदान की जा रही है।
स्टेशनों पर श्रद्धलु यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था भी की गई है। इसी क्रम में बलिया स्टेशन पर 8000 वर्गफीट एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 2000 वर्गफीट में अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है। इन पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है तथा यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी हेतु कम्प्यूटर आधारित जन उदघोषणा प्रणाली स्थापित की गई है।
इसी क्रम में बनारस से 136, छपरा से 39, भटनी से 17, मऊ से 16, बलिया से 14, आजमगढ़ से 09, गाजीपुर सिटी से 08, दोहरीघाट से 04, थावे से 03, काठगोदाम से 03, कासगंज से 03 तथा देवरिया सदर से 02 ट्रेनें चलाई जा चुकी है। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों से अभी भी कुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही है। मेला विशेष गाड़ियों के संचलन हेतु पर्याप्त संख्या में रेक/कोचों की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अन्तराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाये गये, जिससे इंजन रिवर्सल का समय बचाया जा सका है।
