यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आज एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी ने भी सत्येंद्रदास के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि दुःखद है श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ज़ी का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन।समाजवादी पार्टी के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का निधन बहुत दुखद है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
2 फरवरी को सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था।अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।