स्कीम के तहत तेलंगाना सरकार गर्भवती महिला को 13 हजार रुपए व शिशु के लिए 2100 रुपए की उपयोगी वस्तुएं दे रही है
नई दिल्ली, 17 मार्च
देश की महिलाओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तेलंगाना की केसीआर सरकार एक रोल मॉडल साबित हो रही है। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को ‘केसीआर किट स्कीम‘ के तहत महिलाओं को 13 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और 2100 रुपए की बेबी किट नि:शुल्क दिया जा रहा है। सरकार की इस पहल से पिछले 30 महीने में प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वाले शिशुओं की संख्या में 22 परसेंट का इजाफा हुआ है।
तेलंगाना की केसीआर (चंद्रशेखर राव) सरकार की तरफ शुरू की गई ‘केसीआर किट स्कीम’ के तहत सरकारी हॉस्पिटल में पैदा होने पर नवजात शिशु की मां को ‘केसीआर किट’ दिया जाता है। किट के तहत शिशु के लिए गद्दा, साबुन, तेल, सुगंधित पावडर, मच्छरदानी, खिलौना, नैपकिन, डायपर, दो जोड़ी कपड़े और कॉटन की दो साड़ियां नि:शुल्क दी जाती हैं।
इसके अलावा गर्भवती महिला को 4 किश्तों में 13 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। इसके तहत सरकारी हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान गर्भवती महिला को 3000 रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा दो बार जांच और ऑयरन एवं फॉलिक एसिड के टॉबलेट फ्री दिए जाते हैं। शिशु के जन्म के दौरान महिला के खाते में 5000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। साढ़े तीन महीने बाद शिशु के टीकाकरण के दौरान महिला को 2000 रुपए और चौथे किश्त में जब महिला शिशु को खसरा का टीका लगवाने आती है तो उसे 3000 रुपए दिए जाते हैं।
यह भी पढ़िए: मोदी सरकार के 89 सचिवों में एक भी ओबीसी नहीं
केसीआर किट स्कीम को 2 जून 2017 में शुरू किया गया और पिछले 30 महीने के दौरान प्रदेश में 1942630 गर्भवती महिलाओं ने सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराया। पूर्व की अपेक्षा इसमें 22 परसेंट की बढ़ोतरी हो गई। तेलंगाना सरकार ने हैल्थ स्कीम के लिए बजट में 6186 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व