अखिलेश यादव ने सीएम योगी से कहा,”सपा कार्यकत्र्ता बीजेपी के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे”
लखनऊ, 16 मार्च
अखिलेश यादव आज सत्ता में नहीं हैं, लेकिन उनकी हनक सत्ता के गलियारों में साफ दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सपा कार्यकत्र्ताओं के काले झंडे दिखाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर इस मामले पर नाराजगी जतायी तो बदले में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकत्र्ताओं को भी परेशान किया जा रहा है। इसे रोका जाए। हालांकि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को आश्वासन दिया है कि अब उनके कार्यकत्र्ता बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी से यह भी शिकायत की कि उनके प्रेस कांफ्रेंस और घर के आसपास जासूसी के लिए इंटेलीजेंस के लोगों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खान को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले महीने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को सपा कार्यकत्र्ता ने काले झंडे दिखाए थे। सपा कार्यकत्र्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जताया था।
यह भी पढ़िए: जैदपुर में बेनी का जलवा कायम, स्वतंत्रदेव सिंह व योगी हुए फेल
351 सीटें जीतने का लक्ष्य:
अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की351 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी झूठ बोलकर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है तो ईमानदारी व काम की बदौलत सपा 351 सीटें क्यों नहीं जीत सकती है।
सत्ता में आने पर जातीय जनगणना करायेंगे:
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सत्ता में आने पर वह जातीय जनगणना करायेंगे।
यह भी पढ़िए: 2022 में भाजपा बनाम समाजवादी पार्टी के बीच होगा रोचक मुकाबला