यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार को लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज एवं हल्दी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधिकक्ष की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। एसपी ने हल्दी थाने की कमान सिविल लाइन चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को शहर कोतवाली अन्तर्गत जापलिनगंज चौकी पर सुबह में राजपूत नेवरी स्थित एक मकान से करीब पांच लाख रुपए की चोरी की सूचना मिली। लेकिन इतनी बड़ी जानकारी होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया और न ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित से तहरीर प्राप्त होने के बावजूद 10 घंटे तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसकी वजह से उप निरीक्षक रामानुज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उधर, चार अक्टूबर को दिन में पीड़ित के साथ गाली-गुप्ता व मारपीट के साथ जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हल्दी द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन इस मामले में भी उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। घायलों को सीएचसी सोनवारी से सदर अस्पताल बलिया रेफर के दौरान साथ में किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई सार्थक प्रयास न करने का आरोप लगा है। इसके अतिरिक्त 12 अक्टूबर को दशहरा मेला के दौरान भी रामगढ़ बाजार में एक अन्य वादी की शिकायत के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास नहीं किया गया, जिसकी वजह से निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।