यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
बीते एक सप्ताह से परमिशन की आड़ में अवैध खनन करने का कारोबार खनन माफिया द्वारा निरंतर किया जा रहा था। शिकायत पर उपजिलाधिकारी राजस्व विभाग, पुलिस का संयुक्त रूप से छापा मारकर अवैध खनन में प्रयुक्त पोकलैंड मशीन और परिवहन हेतु लगे पांच डांफर को सीज व अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात SDM ने कही।
जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत बेलहरा चौकी के कैथा गांव में बीते एक सप्ताह से रेलवे के परमिशन के नाम पर अवैध खनन के कारोबार का गोरखधंधा चरम सीमा पर चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार वैशाली अहलावत पुलिस विभाग का संयुक्त रूप से अवैध खनन स्थल पर छापा माराकर अवैध खनन में उपयुक्त पोकलैंड मशीन व खनन परिवहन करने में लगे पांच डंपर को मौके से पकड़ कर कोतवाली मोहम्मदपुर खाला भेजवाया गया है और अवैध खनन कर रहे खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज कराते हुए डंपर जेसीबी मशीन को सीज करने की बात SDM के द्वारा कही जा रही है। वहीं अवैध खनन करने वाले भाग गए, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं:–विश्वकर्मा
एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि इससे सरकारी राजस्व का भी भारी नुकसान होता है। इसलिए इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। मामले की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही अन्य दोषियों पर भी कार्यवाही की संभावना है ।
रात में भी माफिया कर रहे अवैध खनन:
रेलवे की परमिशन की आड़ में रात को भी अवैध रूप से खनन कर मिट्टी को स्थानीय जरूरतमंद लोगों को अच्छे और महंगे दामों में बिक्री कर राजस्व विभाग को मुंह चिढ़ाते हुए चूना लगाने का काम निरन्तर खनन माफिया के द्वारा नियोजित तैयारी के तहत कर रहे थे.
जाम व दुर्घटनाओं का सबब बन रहे डंपर मिट्टी से लदे डंपर:
मिट्टी खनन में लगे डंपर दुर्घटनाओं के साथ जाम का भी सबब बने हुए थे, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानकार भी अंजान बने हुए हैं। मिट्टी खनन में लगे करीब एक दर्जन से अधिक डंपर दिन भर सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं। अधिक राउंड पूरे करने के चक्कर में यह डंपर तेज गति से भी चल रहे हैं। पूर्व में मिट्टी खनन में लगे डंपरो से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें लोगों की जानें जा चुकी हैं फिर भी इनकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। मिट्टी लादकर कस्बे के अंदर से होकर गुजर रहे यह डंपर दुर्घटनाओं के साथ जाम का भी सबब बन रहे हैं।