यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
एम्स गोरखपुर में बेटे की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र के आरोप में घिरे, निदेशक डॉ जीके पाल को उनके पद से हटा दिया गया है। डॉ.पाल की जगह एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ.एके सिंह को एम्स गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर ओबीसी कोटे में बेटे के एमडी में प्रवेश को लेकर डॉ. पाल के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से लेकर कई बिंदुओं पर जांच चल रही थी।
डॉ.पॉल से पहले डॉ सुरेखा किशोर को भी अनियमितताओं के चलते ही गोरखपुर एम्स के निदेशक पद से हटना पड़ा था। बेटे के प्रमाण पत्र की जांच करने गुरुवार को विजिलेंस की टीम भी गोरखपुर एम्स पहुंची थी। इस टीम ने ओपीडी इंचार्ज से भी मुलाकात की थी और कुछ उनसे भी सवाल जवाब किए थे।
एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. पाल के बेटे ओरो प्रकाश पाल का ओबीसी का प्रमाण पत्र पटना से जारी हुआ है। जिस मामले में डीएम पटना भी कमेटी बनाकर जांच कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम भी मामले की जांच कर रही है। इसे लेकर पूरे एम्स में गहमा गहमी का माहौल है। टीम को यह भी बताया गया कि 2 अक्टूबर को कार्यकारी निदेशक का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी बीच डॉ. जीके पाल को उनके पद से हटाकर भोपाल एम्स के डायरेक्टर को नई तैनाती दे दी गई है।
यह था पूरा मामला:
एम्स के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता ने कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. जी.के. पाल के खिलाफ शिकायत की थी कि वह अपने बेटे डॉक्टर ओरो प्रकाश पाल का फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाकर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाए हैं और एचसीएल का लाभ लेने की भी शिकायत उन्होंने की थी। शिकायत के बाद बेटे ने चार दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल अब डॉ.जीके पाल को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर भोपाल एम्स के डायरेक्टर को नई तैनाती दे दी गई है।