यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
गोमती नगर में रिटायर्ड आईपीएस अफसर के घर से नौकर व ड्राइवर 50 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले गए। पहले दोनों रिटायर्ड अफसर की बेटी के घर में काम करते थे। कुछ दिन पहले बेटी के कहने पर रिटायर्ड अफसर के घर में पेटिंग करने गए थे। चोरी का खुलासा कई दिन बाद हो सका, जिसके बाद रिटायर्ड अफसर ने दोनों के खिलाफ गोमती नगर थाने मेंं एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
विनीतखंड निवासी रिटायर्ड आईपीएस राजू बाबू सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के नौकर जौनपुर के बादशाहपुर निवासी पंकज कुमार गुप्ता और ड्राइवर अयोध्या के हैदरगंज निवासी विशाल का उनके घर आना- जाना रहता था। जुलाई माह में पंकज और विशाल ने उनके तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर बने मास्टर बेडरूम की पेंटिंग की थी। बेडरूम में एक अलमारी रखी गई थी, जिसमें उनकी पत्नी सुधा ने पंकज के सामने अपने व भतीजे की पत्नी की करीब 50 लाख रुपये की ज्वैलरी रखी थी।रिटायर्ड आईपीएस राजू बाबू का आरोप है कि कुछ दिन बाद अलमारी की चाबी खो गई थी। पत्नी ने चाबी खोजने की काफी कोशिश की, मगर कुछ पता नहीं चल सका। तभी सात अगस्त को चाबी मिल गई। पत्नी ने जब अलमारी खोली, तो ज्वैलरी और बाकी सामान गायब था।
उनका आरोप है कि दोनों नौकरों ने ही चाबी चुराकर ज्वैलरी पार कर दी। कुछ दिन पहले आरोपी पंकज ने उनकी बेटी के घर से भी 50 हजार रुपये चुराए थे। बेटी और दामाद के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। इस पर बेटी ने आरोपी को काम से निकाल दिया था।