अनूप कुमार सिंह, बाराबंकी
मॉस्को में भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जय जगन्नाथ के नारे लगाना देश में उनके राजनीतिक विरोधियों के गले नहीं उतर रहा। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों का आस्था से कोई लेना देना नहीं। यह भगवान श्रीराम को केवल राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं। अयोध्या, श्रावस्ती और चित्रकूट हार गये। रामेश्वरम में भी नहीं हैं। जब ये सारी सीटें हार गये, तो इनको लगा कि अब उनकी राजनीति में राम के नाम का मतलब नहीं रह गया। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान जगन्नाथ का नाम लेने लगे हैं। लेकिन जब उड़ीसा हार जाएंगे, तो उनको भी भूल जाएंगे।
तनुज पुनिया ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था हो। ज्यूडिशियरी और प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिये। समय समय पर राहुल गांधी और खड़गे अपनी यह मांग रखते रहे हैं। क्योंकि दलित समाज को आर्थिक और सामाजिक बराबरी लंबी लड़ाई के बाद ही मिलेगी। क्योंकि समाज में भाजपा समेत तमाम ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जो चाहते नहीं कि दलित आगे बढ़ें। भाजपा दलित समाज के खिलाफ तमाम फैसले ले चुकी है।
बाराबंकी से सपा सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का दलित वोट कांग्रेस की तरफ आ रहा है। क्योंकि मायावती की पार्टी ने समाज की बातों को सुनना बंद कर दिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी जनहित और समाज की बात करती है। कोई भी हादसा होने पर हमारे नेता मौके पर जाकर लोगों को ढांढस बंधाते हैं और उनके लिये न्याय की मांग करते हैं। दलिज समाज जागरुक हो चुका है, इसीलिये इस लोकसभा चुनाव में उसने संविधान को बचाने के लिये भाजपा के खिलाफ वोट किया है। दलित समाज के लिये कांगेस हमेशा राहुल गांधी और खड़गे के नेतृत्व में जमीन पर लड़ाई लड़ेगी।