यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम में औव्वल रहकर स्कूल का नाम रौशन किया है। कक्षा बारहवीं की परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के निदेशक डा. जे.आर. मिश्र एवं प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने उनकी इस सफलता पर खुशी का इजहार किया है। विद्यालय परिवार द्वारा सभी सफल छात्र/छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेंट जेवियर्स स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षाफल में विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व अपने परिवार का मान बढ़ा दिया। विज्ञान वर्ग में अनन्या जायसवाल पुत्री दीपक कुमार जायसवाल 91 प्रतिशत एवं मो. अनस पुत्र अफजल अहमद 90 प्रतिशत प्राप्त कर 12वीं में अव्वल रहे।
कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत्-प्रतिशत रहा, जिसमें मन्तशा खातून पुत्री बद्रूजामा कुरैशी, दिब्यांश चौधरी पुत्र कल्पनाथ राम और साक्षी पुत्री आलोक कुमार 95 प्रतिशत अंक पाकर अपना परचम लहराया। वहीं, कक्षा 10वीं में 25 छात्र /छात्राएं 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित की।
जारी परीक्षा फल में अनन्या जायसवाल पीसीबी 91 प्रतिशत प्रथम, मो. अनस 90 प्रतिशत द्वितीय एवं अल्का गुप्ता 83 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे।
विनायक त्रिपाठी पीसीएम 86 प्रतिशत प्रथम, सुर्यांश जायसवाल पीसीएम 83 प्रतिशत द्वितीय, अरूनिमा भट्टाचार्य कामर्स 82 प्रतिशत प्रथम, मुस्कान यादव कला संकाय 81 प्रतिशत पुत्री राविलाश यादव एवं मुस्कान यादव, मिथिलेश यादव कला संकाय 81 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रही।
कक्षा 10 में मनतसा खातून 95 प्रतिशत, दिव्यांश चौधरी 95 प्रतिशत, साक्षी 95 प्रतिशत, रिमझिम पाण्डेय 94 प्रतिशत, श्रीतिमा चौरसिया 94 प्रतिशत, बैशनवी चौबे 94 प्रतिशत, आयुश गुप्ता 94 प्रतिशत, शुममनी त्रिपाठी 93 प्रतिशत, आशीष कुमार मौर्या 93 प्रतिशत, शुभम कुमार साहनी 93 प्रतिशत, महिमा मद्धेशिया 93 प्रतिशत, नवीन गुप्ता 93 प्रतिशत, वैष्णवी जायसवाल 93 प्रतिशत, नितिन साहनी 93 प्रतिशत, अबुजैद 93 प्रतिशत, अमान असरफ 93 प्रतिशत, अंकित उपाध्याय 92 प्रतिशत, जैनब फातम 92 प्रतिशत, खुशी चौधरी 92 प्रतिशत, मान कुमार गुप्ता 91 प्रतिशत, दिब्यांशु नवल 91 प्रतिशत, विराट यादव 91 प्रतिशत, सलोनी गुप्ता 91 प्रतिशत, तन्नू कुमारी 91 प्रतिशत, अभय नारायण यादव 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।