अजय कुमार लल्लू ने कहा, “कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है”
लखनऊ, 25 फरवरी
जहां एक ओर आरक्षण के रथ पर सवार सत्ता की मलाई खाने वाली राजनैतिक पार्टियां इन दिनों केवल न्यूज रूम के जरिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की लड़ाई सड़क पर लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में कांग्रेस ने मंगलवार को मेरठ से ‘आरक्षण बचाओ यात्रा’ शुरू की। अजय कुमार लल्लू ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार आरक्षण के मौलिक अधिकार पर हमला कर रही है। संविधान में मिले हुए मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया है उससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा द्वारा आरक्षण के अधिकार छीनने वाले मंसूबे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का 10 दिवसीय प्रदेशव्यापी आरक्षण बचाओ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित किया जाएगा और भाजपा की इस कुत्सित विचारधारा के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठायी जाएगी।
यह भी पढ़िए: गांधी, अम्बेडकर, पटेल के विचारों को हथियार बनाएंगे अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल ने बताया कि अनुसूचित जाति विभाग के प्रांतीय चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी जी के नेतृत्व में आज से शुरू हुई उ.प्र.कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा ‘आरक्षण बचाओ यात्रा’ 10 जनपदों में 5 मार्च तक निकाली जाएगी और गोरखपुर में इसका समापन होगा।
यह भी पढ़िए: 7 राज्यों में लागू नहीं, 12 राज्यों में 27 परसेंट से कम मिल रहा है ओबीसी आरक्षण