यूपी 80 न्यूज़, मिर्जापुर
“मोदी जी के सामने देश में न कोई दूसरा नाम है और न ही कोई अन्य विकल्प है। देश के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार हैट्रिक लगने जा रही है। ” केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को जनपद के ग्राम धनैता में एनडीए की समन्वय बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किया। अनुप्रिया पटेल ने ग्राम अदलपुरा के साक्षी लॉन व ग्राम रुदौली के मॉडल इंटर कॉलेज के विभिन्न स्थानों पर एनडीए समन्वय बैठक को संबोधित किया।
अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों के साथ जीत तो रही है, लेकिन हमें इस जीत को शानदार बनाना है। हर सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज करनी है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी जी के 400 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमारे लिए एक- एक सीट महत्वपूर्ण है। और इसमें आप जैसे कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
अनुप्रिया पटेल ने आग्रह किया कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी हमें अपने बूथ को भारी अंतर से जितना है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 के इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनावी मैदान में हुं। उन्होंने भाजपा व अपना दल एस के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को 10 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कमर कसने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने- अपने बूथ पर लोगों से सम्पर्क करें और आपकी मेहनत के बदौलत ही चुनाव में पहले से ज्यादा शानदार प्रदर्शन होगी यह मुझे विश्वास है।