अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा को जमीन पर मिलेगी मजबूती
लखनऊ, 22 फरवरी
बुंदेलखंड के बिहड़ों में तीन दशक तक राज करने वाले ददुआ के भाई पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बालकुमार पटेल को यह जिम्मेदारी देने से 2022 में प्रदेश में इसका बड़ा असर पड़ेगा।
मूलत: चित्रकूट के रहने वाले बालकुमार पटेल 2009 में मिर्जापुर से सांसद चुने गए। उनके पुत्र रामसिंह पटेल प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और भतीजा वीर सिंह पटेल चित्रकूट के कर्वी से विधायक बने। बालकुमार पटेल की पैठ उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के पटेल बिरादरी में भी अच्छी है।
यह भी पढ़िए: गरीबों, मजलूमों के लिए संत थे ददुआ: हार्दिक पटेल
पटेल समाज के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि इस पहल से जहां बालकुमार पटेल का सम्मान बढ़ेगा, वहीं महासभा को भी जमीन पर मजबूती मिलेगी। हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि जब तक दोनों गुट एकजुट नहीं होंगे, तब तक पटेल एकजुटता की बात बेमानी होगी।
यह भी पढ़िए: निर्भया के दादाजी से सीएमओ ने किया दुर्व्यवहार