यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी के खिलाफ तेज तर्रार युवा नेता कन्हैया कुमार को उतारा है।
कन्हैया कुमार के उत्तर पूर्वी दिल्ली से उतरने यहाँ की लड़ाई रोचक हो गई है। देश दुनिया की मीडिया की नज़रें इस सीट पर होगी।
कन्हैया कुमार के अलावा पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल को चांदनी चौक और उदित राज को उत्तर पश्चिम दिल्ली सुरक्षित सीट से उतारा है। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमन सिंह के पुत्र व पूर्व विधायक उज्ज्वल रेवती रमन सिंह को भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित किया है।