यूपी 80 न्यूज़, रसड़ा (बलिया)
बलिया जनपद के स्थानीय श्रीनाथ मठ के सभागार में शनिवार की शाम को गंगा समग्र – रसड़ा के तत्वावधान में निषाद राज जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां गंगा व निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्जवलित कर हुआ। मुख्य अतिथि विजय राज प्रान्त संगठन मंत्री गंगा समग्र गोरक्ष व अवध प्रान्त ने गंगा समग्र के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए प्रकृति संरक्षण, संवर्धन हेतु समाज को आगे आने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि जी महाराज ने गंगा मैया और निषाद राज के संबंध पर प्रकाश डालते हुए जल की अविरलता निर्मलता हेतु सबका आह्वान किया। जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रसड़ा अनुज जी ने निषाद राज की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर चर्चा करते हुए निषाद समाज के महत्व पर प्रकाश डाला।
गंगा गीत के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौके पर पवन कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, दीपक कुमार वर्मा, रामू निषाद, कपूरचंद निषाद, सुरेन्द्र निषाद, श्रीकांत निषाद, साधू निषाद, शिववचन निषाद, भवानी आदि उपस्थित रहे।श्यामू निषाद ने कार्यक्रम हेतु गंगा समग्र का आभार व्यक्त किया।