स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में 7 साल लग गए, लेकिन आज भी सुविधाओं का अकाल
बलिया, 21 फरवरी
निर्भया के पैतृक गांव मेड़वरा कलां में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का नाम निर्भया के नाम पर रखा जाएगा। इस बाबत ग्रामवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय एसडीएम ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है। स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल के नेतृत्व में निर्भया के दादाजी लालजी सिंह पटेल ने एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की थी।
बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर निर्भया के दादाजी लालजी सिंह पटेल धरना पर बैठ गए थे। इस दौरान सीएमओ ने निर्भया के दादाजी लालजी सिंह पटेल के साथ दुर्व्यवहार किया। सीएमओ द्वारा किए गए बदसलूकी मामले में जनपदवासियों ने गहरी नाराजगी जतायी। अपना दल एस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पंकज पटेल के नेतृत्व में निर्भया के दादाजी से मुलाकात की और उनके दु:ख-सुख में खड़ा होने का भरोसा दिया। तत्पश्चात पंकज पटेल और लालजी सिंह ने एसडीएम से इस बाबत मुलाकात की और स्वास्थ्य केंद्र का नाम निर्भया के नाम पर रखने की मांग की। इस बाबत एसडीएम ने डीएम को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़िए: निर्भया के दादाजी से सीएमओ ने किया दुर्व्यवहार, भड़के अपना दल (एस) कार्यकत्र्ता
बता दें कि 7 साल पहले 2012 में निर्भया के साथ हुई घटना के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने बलिया स्थित निर्भया के पैतृक गांव मेड़वरा कलां का दौरा किया था और सरकार ने गांव में उसके नाम पर स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था। हालांकि गांव में स्वास्थ्य केंद्र तो खुल गया, लेकिन स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई और न ही निर्भया के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण किया गया।
यह भी पढ़िए: यूपी-बिहार के छोरों ने दिल्ली में बजाया डंका