यूपी 80 न्यूज़, ग़ाज़ीपुर
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari के परिजनों से गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के भाई एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव Dharmendra Yadav ने पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफ़ज़ाल अंसारी व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार वालों ढांढ़स बंधाया। इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने काली बाग कब्रिस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तार के कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके घर पर नेता लगातार श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
धर्मेंद्र यादव के पहले भी कई नेता मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एआईएमआई प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने भी मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। रविवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी।
गौरतलब है कि यूपी के पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात मौत हो गयी थी। वे बांदा जेल में बंद थे। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बांदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। हालांकि मुख्तार अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें खाने में जहर दिया गया था। खुद मुख्तार अंसारी ने अपनी मौत से एक सप्ताह पहले यह बात कही थी। इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है।