यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज में चल रहे शुजायत हुसैन मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने लखनऊ को पटखनी दी। वाराणसी ने लखनऊ को 1-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई।तो शाम को गोरखपुर एवं अलीगढ़ के बीच हुए मैच में गोरखपुर की जीत हुई। अतः अब फाइनल मैच वाराणसी एवं गोरखपुर की टीम के बीच होगा।
बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार की अपराह्न फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। लखनऊ व वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में वाराणसी की टीम ने बाजी मार ली। मैच की शुरुआत के 5 मिनट बाद ही वाराणसी के 18 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी अमित कुमार ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद लखनऊ के खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा प्रयास किया, परन्तु वे गोल उतारने में सफल नहीं रहे। पहले हाफ का मुकाबला 1-0 ही रहा। दूसरे हाफ में लखनऊ की टीम ने छोटे छोटे पास से कई बार वाराणसी के गोल पोस्ट तक पहुंचे, पर गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच दर्शकों द्वारा भी लखनऊ को बराबरी का गोल करने पर अनेक उपहार की घोषणा की गई। इससे उत्साहित लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने कई जोरदार हमले किए। पर वाराणसी के खिलाड़ियों ने इसे असफल कर दिया। दोनों टीमों के खिला़ड़ियों ने खेल के अंतिम समय तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया। परन्तु मैच में अन्य कोई गोल नहीं कर सके।
इसके पूर्व बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव व व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने दोनों टीमों के खिला़ड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस प्रशांत कुमार मंटू ने उछाला जो वाराणसी के पक्ष में रहा।
टूर्नामेंट के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. मोबिन व खेल टीचर दानिश मोहसिन ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ सुल्तान अहमद, खालिद भाई, अजय जायसवाल गुड्डू, सुनील कुमार टिंकू, जीशान अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मैच के रेफरी अजय कुमार रहे।
पहला गोल करने वाले को मिला 5 हजार का ईनाम:
बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर ने गोरखपुर व अलीगढ़ के बीच हो रहे मैच के दौरान पहले हाफ में कोई गोल नहीं होने पर इनाम की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि किसी भी टीम से पहला गोल करने वाले खिलाड़ी को 5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। उनकी इस घोषणा के बाद अलीगढ़ की टीम के खिलाड़ी ने पहला गोल किया। दूसरे हाफ में प्रवीण नारायण गुप्ता ने घोषणा की कि यदि गोरखपुर की टीम इस गोल को बराबर करती है तो उसे वह 5 हजार रुपए इनाम देंगे। उनकी इस घोषणा के बाद गोरखपुर की टीम ने गोल बराबर कर दिया। उनके द्वारा खिलाड़ियों में जगाए जोश का परिणाम रहा कि गोरखपुर ने बाद में एक के बाद तीन गोल और करके सेमीफाइनल 4-1 से जीत लिया।