यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड से सिकन्दरपुर व बांसडीह को रेल मार्ग से जोड़ने सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रीय समानता दल ने एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेल मार्ग निर्माण करो संदेश यात्रा निकाली । बांसडीह से बेल्थरारोड पहुंची संदेश यात्रा के सदस्यों ने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में अध्यक्ष भारतीय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को सम्बोधित पत्रक बेल्थरारोड स्टेशन मास्टर को सौंपा।
राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल शास्त्री के नेतृत्व में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक दल के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुआ। बैठक में वक्ताओं ने संयुक्त रूप से अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय रेलवे गरीब और कमजोर समाज की यात्रा के लिए जीवन रेखा है। कहा कि रेलगाड़ी की यात्रा सुरक्षित व सस्ती यात्रा होती है। इसलिए सुदूर इलाकों में रेल मार्गों का निर्माण व संचालन जनहित में आवश्यक है।
कहा कि सन् 1975 -77 में तात्कालिक रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी तथा सन् 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने दोहरीघाट, मधुबन, बेल्थरारोड होते हुए सिकंदरपुर व बांसडीह रोड तक रेल मार्ग निर्माण के लिए निर्देश दिया था। इस रेल मार्ग का सर्वेक्षण का कार्य भी हुआ लेकिन आज तक रेल मार्ग का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ। वक्ताओं ने इसे सरकारों की उदासीनता करार दिया। वक्ताओं ने वाराणसी- गोरखपुर रेल मार्ग से महात्मा बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र कुशीनगर होते हुए पडरौना तक रेल मार्ग निर्माण की परियोजना सन् 2017-18 में स्वीकृत हुई थी। परन्तु आज तक रेल मार्ग का निर्माण सरकार की उदासीनता के चलते प्रारंभ नहीं हो पाया है। वक्ताओं ने कहा कि बरहज बाजार से फैजाबाद वाया दोहरीघाट नई लाइन के लिए सर्वेक्षण 2006-7 के दौरान किया गया था। कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद भी उक्त रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। राष्ट्रीय समानता दल ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर बांसडीह से बेल्थरारोड तक यात्रा की तथा जुलूस निकाला। बाद में दल के कार्यकर्ताओं ने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंच अपना चार सूत्रीय मांग का ज्ञापन स्टेशन मास्टर संजय को सौंप वापस लौट गए।
ज्ञापन देने वालों में विजय कुशवाहा, शेषनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष, ललित नारायण, संतोष, सत्यम मौर्य, लालू राम, रामप्रभाव राजभर, रिंकू राम,ज्ञरिंकू मौर्य, नर्वदेश्वर, जंगबहादुर, मनोज, दिनेश वर्मा,कृष्णा गोंड़, अभिषेक कुमार, शिवचंद वर्मा, मुन्ना वर्मा, अमरसेन मौर्य, गोलू गुप्ता, स्वतंत्र वर्मा, श्रवण वर्मा, छेदी कनौजिया, नंदलाल वर्मा, शक्ति कुमार, रोहित यादव, अमरेश यादव, चंद्रशेखर मौर्य, शशांक वर्मा, काजल वर्मा,
कमलेश वर्मा जिला संयोजक मान्यवर कांशीराम समानता वाहिनी, भंते, छेदी, नर्वदेश्वर वर्मा,उदय नारायण वर्मा, सोहन चौहान, रामू राम, लालू राम जिला प्रभारी, जय मौर्य जिलाध्यक्ष मऊ, अभिषेक कुमार, कांशी वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।