यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल Minister Ashish Patel ने मंगलवार को इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (आईईटी IET ) सीतापुर रोड लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 613 छात्रों को टैबलेट वितरित किया एवं इसरो ISRO में कार्यरत इंस्टीट्यूट के 17 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला उद्यमशीलता सेल का उद्घाटन भी किया। इस दौरान एसटीपीआई के साथ एमओयू हस्ताक्षर भी किया गया।
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्लेसमेंट में और अधिक गति प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। उन्होंने उन 613 विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, जिन्हें आज टैबलेट वितरित किये गये।
उन्होंने आईईटी, लखनऊ के विकास में सरकार, शासन और विश्वविद्यालय के पूर्ण सहयोग का आश्वाशन भी दिया। उनके द्वारा संस्थान की छात्राओं को उद्यमशील बनाने के लिए एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग के लिए बनाये गये महिला उद्यमशीलता सेल का लोकर्पण भी किया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कसंल ने बताया कि संस्थान के इसरो में कार्यरत 17 पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। इनमें ऋषभ गर्ग, बीटेक एमई 2016 बैच, आसिफ सिद्दीकी, बीटेक, ईसीई 1990 बैच, धर्मेन्द्र कुमार, सीएसई 2002 बैच, शांतनु श्रीवास्तव, ईसीई 2016 बैच, रमेश कुमार अग्रहरि, सीएसई 2008 बैच, सौरभ गंगवार, ईसीई 1998 बैच, पूनम त्यागी, ईसीई 1990 बैच, जीतेन्द्र सिंह, सीई 2010 बैच, विकास सिंह, सीएसई 2012 बैच, हृदेश कुमार, ईसी 2007 बैच, अब्दुल्ला सुहैल अय्यूब, सीएसई 2012 बैच, लीना कोहली कपूर, ईसी 1992 बैच, अवनीश पांडे, एमई 2016 बैच, विशाल अग्रवाल, सीएस 1998 बैच, रीतेश कुमार शर्मा, ईसीई 2001 बैच, अजय कुमार सिंह, ईसी 2004 बैच एवं श्वेता तन्ना, ईसीई, 2007 बैच के प्रशिक्षु शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम देवराज एवं प्रो. जेपी पाण्डेय, कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ संस्थान के डीन एल्यूमिनाई प्रो. डीएस यादव, प्रो सुबोध बैरिया, प्रो सीता लक्ष्मी, डॉ प्रदीप बाजपेई कुलसचिव, समस्त डीन, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और लगभग 850 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।