यूपी80 न्यूज, लखनऊ
संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई (SGPGI) में कथित तौर पर इलाज न मिलने के कारण बांदा से भारतीय जनता पार्टी BJP के पूर्व सांसद भैरा प्रसाद मिश्र Ex MP Bhairo Prasad Mishra के बेटे की मौत के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक Dy CM Brajesh Pathak ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। राज्य सरकार ने एसजीपीजीआई के निदेशक को चेतावनी देते हुए सुनिश्चित करने को कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद मा० भैरों प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में @upgovt ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो…
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) October 30, 2023
बांदा से सांसद रह चुके भैरो प्रसाद मिश्रा शनिवार को अपने 40 वर्षीय बीमार बेटे प्रकाश मिश्रा को लेकर एसजीपीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि किडनी की बीमारी से पीड़ित प्रकाश मिश्रा को भर्ती नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद भैरो प्रसाद मिश्र एसजीपीजीआई में धरने पर बैठ गए, जिससे अधिकारी हरकत में आए और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,
“उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र के बेटे की पीजीआई लखनऊ में दुखद मौत की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।“
उन्होंने बताया, “प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित डॉक्टर को संस्थान से कार्यमुक्त किया जा रहा है। एसजीपीजीआई के निदेशक को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना फिर न हो।“
इस मामले में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Ex CM Akhilesh Yadav ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है,
बात किसी विशेष व्यक्ति को इलाज न मिल पाने की वजह से दम तोड़ देने की नहीं है, हर एक सामान्य नागरिक के जीवन के मूल्य की भी है।
जब उप्र में सत्ताधारी भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता के बारे में क्या कहना।
आशा है दूसरे राज्यों में चुनाव… pic.twitter.com/DlAoQT5pT6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2023
“जब उप्र में सत्ताधारी भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता के बारे में क्या कहना।”