यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल पर जानलेवा हमला करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था की तरफ से यह इनाम दिया जाएगा।
एसटीएफ ने इस घटना से संबंधित सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किया है। इस संबंध में कोई भी सूचना एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828 या फिर जांच अधिकारी 9454402257 के नंबर पर दी जा सकेगी। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उधर, केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती महिला कांस्टेबल को होश आने पर उसने पुलिस के सामने बयान दिया है। कांस्टेबल के अनुसार दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि सिर में चोट की वजह से महिला कांस्टेबल पूरी घटना नहीं बता पा रही है।
बता दें कि प्रयागराज के सोरांव के भदरी गांव की रहने वाली पुलिस कांस्टेबल सुमित्रा पटेल पिछले महीने 29 अगस्त की सुबह 4 बजे सरयू एक्सप्रेस में सीट के नीचे खून से लथपथ मिली थी। इस मामले का इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और सरकार व रेलवे प्रशासन को नोटिस जारी कर जांच रिपोर्ट मांगी गई।