यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप 12वीं पास हैं तो आप फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक के 709 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
रिक्त पदों का विवरण:
वन रक्षक – 693 पद
वन्यजीव रक्षक-16 पद
कुल रिक्त पद- 709 पद
श्रेणीवार पद:
अनारक्षित पद- 341
एससी – 192
एसटी – 5
ओबीसी – 101
ईडब्ल्यूएस- 70
आयु सीमा:
18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ पीईटी 2022 स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।
शरीरिक दक्षता:
ऊंचाई:
पुरुष – 168 सेमी
एसटी के लिए – 160 सेमी
महिला – 150 सेमी
दौड़:
पुरुष-10 किलो वजन के साथ 4 घंटे में 25 किमी
महिला-4 घंटे में 14 किमी
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ओबीसी व इडब्ल्यूएस-25 रुपए
एससी/एसटी व दिव्यांग – 25 रुपए