यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
‘बलिया बलिदान दिवस Ballia Balidan Diwas’ के अवसर पर बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा शनिवार को दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप में लखनऊ के चिकित्सकों की उपस्थिति की खबर से सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी रही। कैंप में मरीजों की पूरी सुविधा का ध्यान रखा गया। इस दौरान फाउंडेशन की तरफ से 11 शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कैंप में मुफ्त इलाज के साथ ही मुफ्त दवा आदि के वितरण से मरीज काफी प्रसन्न नजर आए।
मरीजों की सुविधाओं में कोई कमी न रहे इसके लिए समाजसेवी राजेश सिंह दयाल सुबह से ही कैंप पर मौजूद रह मरीजों का हाल लेते नजर आए। दो दिवसीय स्वास्थ्य कैंप में अपराह्न दो बजे तक एक हजार से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका था।
इन शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित:
समाजसेवी राजेश सिंह दयाल द्वारा स्वास्थ्य कैंप के दौरान क्षेत्र के 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें भारतीय सेना के शहीद गिरजा शंकर शाह निवासी सहियां, सशस्त्र सीमा बल के शहीद रामप्रवेश यादव निवासी टंगुनिया, एनडीआरएफ के शहीद संजीव कुमार चौधरी निवासी पतनारी, भारतीय सेना के शहीद अंशुमान सिंह निवासी बरडीहा, सीआरपीएफ के शहीद श्रीराम यादव निवासी तेंदुआ, यूपी पुलिस के शहीद कृष्णा सिंह, भारतीय सेना के शहीद हरिंद्र कुमार यादव निवासी अब्बास पुर नगरा, स्वतंत्रता सेनानी शहीद मकतुलिया मालिन निवासी चरौंवा, स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिवशंकर सिंह निवासी चरौंवा, स्वतंत्रता सेनानी खर बियार निवासी चरौंवा, स्वतंत्रता सेनानी शहीद गणेश पाण्डेय निवासी तुर्तीपार के परिजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो मोबिन, अरुण तिवारी, रविशंकर सिंह पिक्कू, संतोष तिवारी, चुन्नू सिंह, विवेक परिहार, ओमप्रकाश यादव, राहुल सिंह सहित फाउंडेशन से जुड़े सैकड़ों सदस्यों उपस्थित रहे।