यूपी80 न्यूज, बलिया
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में एक छात्रा की मौत के मामले में प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश के निजी स्कूलों में मंगलवार को शिक्षण कार्य ठप रहा। बलिया जनपद के बेल्थरा रोड स्थित सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य निजी स्कूल बंद रहे। इस दौरान विद्यालयों में एक शोक सभा का आयोजन कर मृत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बेल्थरारोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल, नवजीवन इंग्लिश स्कूल, एम एम डी पब्लिक स्कूल, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल सहित तमाम सीबीएसई बोर्ड व निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहे। इस दौरान स्कूलों में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शामिल शिक्षकों ने आजमगढ़ की मृत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में शामिल शिक्षकों ने प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में अपने बांहों पर काली पट्टी बांध रखी थी।
शोक सभा में बांहों में पट्टी बांधकर शामिल नव जीवन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेसी जॉन से जब इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने आजमगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी पूरी सहानुभूति मृतक छात्रा के परिवार से है। कहा कि सिर्फ आरोप पर प्रिंसिपल व शिक्षकों की गिरफ्तारी से अन्य शिक्षकों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। ऐसे में कौन निजी स्कूलों में पढ़ाने की सोचेगा। कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए तथा स्कूलों के लिए इस सम्बन्ध में एक गाइडलाइंस जारी की जाए, ताकि इसे फालो कर सके।
सेंट जेवियर्स स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा का भी कहना था कि स्कूल बच्चों की बेहतरी के लिए ही उस पर मोबाइल व अन्य सामान लाने पर प्रतिबंध लगाता है। कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा ग्रहण नहीं किया जा सकता। ऐसे में सरकार को इस सम्बन्ध में स्कूलों के लिए एक गाइड लाइन अवश्य जारी किया जाना चाहिए, ताकि स्कूल परिवार उसको फालो कर अनुशासन बनाए रखे। एमएमडी पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी घटना की जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।